



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें, सेवांत लाभ मामलों में संवेदनशील रहें
समाहरणालय सभागार में जिले के सभी प्रधान सहायकों की बैठक सम्पन्न
बायोमेट्रिक उपस्थिति और कर्मपुस्त अद्यतन रखने का निर्देश
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। अपर समाहर्ता, राजीव रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में बीते दिन समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिले के सभी प्रधान सहायकों की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में कार्यालयीय कार्यों की गहन समीक्षा की गई और लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में रोकड़ बही का संधारण, माननीय न्यायालय से संबंधित पत्राचार एवं अनुपालन, सेवांत लाभ का भुगतान, सेवा शिकायतों का निपटारा, एसीपी/एमएसीपी/अनुकम्पा से जुड़े मामलों की स्थिति, मुख्यमंत्री जन शिकायत निवारण, जिला जनता दरबार में आए आवेदनों का निपटारा, अंचल भू-मापी प्रतिवेदन, सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का जवाब, कर्मपुस्त का अद्यतन, विभागीय कार्यवाही, बायोमेट्रिक उपस्थिति और सेवा इतिहास की अद्यतन स्थिति पर विशेष चर्चा की गई। अपर समाहर्ता श्री सिन्हा ने प्रधान सहायकों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति पूर्ण निष्ठा और गंभीरता के साथ कार्य करें। कार्यालयीय कार्यों में देरी न हो और सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे हों, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विशेष तौर पर लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर बल दिया और कहा कि कार्यालय का प्रबंधन व्यवस्थित और पारदर्शी होना चाहिए। उन्होंने सेवांत लाभ से संबंधित मामलों पर संवेदनशीलता दिखाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को समय पर उनका लाभ मिलना चाहिए ताकि उन्हें भटकना न पड़े। इसी प्रकार एसीपी/एमएसीपी जैसे संवेदनशील प्रकरणों में किसी भी तरह की कोताही या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित प्रधान सहायक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बायोमेट्रिक उपस्थिति और कर्मपुस्त के अद्यतन में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि सभी प्रधान सहायक कार्यालय की रीढ़ हैं और उनकी जिम्मेदारी है कि वे अपने स्तर से कार्यालय के कार्यों को दक्षता और समयबद्धता के साथ पूरा करें। बैठक में अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) कुमार रविन्द्र, स्थापना उप समाहर्ता मो0 अहमद अली समेत अन्य पदाधिकारी और सभी प्रधान सहायक उपस्थित थे।