AMIT LEKH

Post: बूढ़ी गंडक में डूबने से युवक की मौत, शव लपाता

बूढ़ी गंडक में डूबने से युवक की मौत, शव लपाता

बूढ़ी गंडक के उझिलपुर घाट पर स्नान करने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई है

मृतक की पहचान हरीनारायणपुर गांव निवासी जय श्री पासवान के पुत्र सनोज पासवान 25 वर्ष के रूप में हुई है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चम्पारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में बूढ़ी गंडक के उझिलपुर घाट पर स्नान करने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान हरीनारायणपुर गांव निवासी जय श्री पासवान के पुत्र सनोज पासवान 25 वर्ष के रूप में हुई है। स्थानीय गोता खोरो काफी खोजबीन के बाद शव बरामद नही हुआ है। इस बाबत अंचलाधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ टीम को पत्र लिखा गया है। एनडीआरएफ टीम शव को नदी से निकाल लेगी। मृतक सनोज दो भाइयो में बड़ा था। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। गांव में चारो तरफ मातम छाया हुआ है।

Comments are closed.

Recent Post