AMIT LEKH

Post: महापौर ने मुख्य नालों की मैनुअल उड़ाही का औचक निरीक्षण किया

महापौर ने मुख्य नालों की मैनुअल उड़ाही का औचक निरीक्षण किया

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

मैनुअल नाला उड़ाही का निरीक्षण के दौरान दिया, पाइप निकालने वाले घरों की सूची बनाने का निर्देश

मुख्य नाले की जमीन का आधा से अधिक अतिक्रमण के कारण करानी पड़ रही मैनुअल सफाई

बोलीं महापौर स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को प्रभावी बनाने से पूर्व हटेगा सभी मुख्य नालों से अतिक्रमण

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम क्षेत्र में जारी मुख्य नालों की मैनुअल उड़ाही का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दर्जनों घरेलू शौचालयों का पाइप नाला में निकला देखकर स्थानीय वार्ड जमादार और सफाई निरीक्षक को सख्त लहजे में कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि ऐसा कृत्य मानक स्वच्छता और आम जनता के स्वास्थ्य के विरुद्ध आपराधिक कृत्य है।

फोटो : मोहन सिंह

महापौर ने ऐसा करने वाले परिवारों की सूची बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही महापौर ने यह भी बताया सघन शहरी क्षेत्र में प्रायः सभी मुख्य नालों का दोनों फ्लैंक का अतिक्रमण कर के पक्का निर्माण तक करा लिया गया है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि मुख्य नाले की जमीन का आधा से अधिक अतिक्रमण के कारण ही मानव बल से मैनुअल सफाई करानी पड़ रही है।महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि और तो और वार्ड 11 में भी नगर थाना और लिबर्टी सिनेमा के समीप से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का नाला बना कर जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाना अनिवार्य है। महापौर ने बताया कि स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का मुख्य नाला निर्माण कार्य से पूर्व शहर के सभी मुख्य नालों पर से अतिक्रमण हटाकर स्लैब सहित मुख्य नाला निर्माण कराया जाएगा। महापौर श्रीमती सिकारिया ने नगर निगम प्रशासन की इस कार्रवाई को आम जनता के स्वास्थ और सुविधाओं के विकास से जुड़ा बताकर सहयोग की अपील की।

Leave a Reply

Recent Post