AMIT LEKH

Post: वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी में जुटे एकमा विधायक, असहनी व अतरसन पंचायतों में घर-घर पहुंच कर जनता से की मुलाकात

वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी में जुटे एकमा विधायक, असहनी व अतरसन पंचायतों में घर-घर पहुंच कर जनता से की मुलाकात

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

विधायक श्रीकांत यादव ने कहा कि 30 अगस्त की यह यात्रा सारण ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक साबित होगी

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण 

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। आगामी 30 अगस्त को एकमा में प्रस्तावित “वोटर अधिकार यात्रा” को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में बुधवार को एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने असहनी व अतरसन पंचायतों के गांवों में घर-घर जाकर आम जनता से मुलाक़ात की।

फोटो : संवाददाता

जनता ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया और लोकतंत्र की मज़बूती के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया। ग्रामीणों का कहना था कि यह यात्रा जनता की आवाज़ को और बुलंद करेगी तथा उनके हक़ की लड़ाई को मज़बूत बनाएगी। वहीं विधायक श्रीकांत यादव ने कहा कि 30 अगस्त की यह यात्रा सारण ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक साबित होगी।

छाया : अमिट लेख

उन्होंने कहा कि इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजद नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सहित महागठबंधन में शामिल दीपांकर भट्टाचार्य, अखिलेश यादव, मुकेश सहनी आदि एकमा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आगामी 30 अगस्त को एकमा में आ रहे हैं।

छाया : अमिट लेख

उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस यात्रा को सफल बनाएं। इस अवसर पर राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, कन्हैया यादव, जितेंद्र यादव, मुखिया अखिलेश यादव, रंजीत यादव, भिखारी यादव, राकेश कुमार राय, सरोज यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Recent Post