



औरंगाबाद से एक प्रतिनिधि की रिपोर्ट :
हरतालिका तीज व्रत सुहागिनों को अखंड सौभाग्य प्रदान करता है : अंजू देवी
मानवता और इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं : पैक्स अध्यक्ष सुबोश कुमार
न्यूज़ डेस्क, जिला औरंगाबाद
एक प्रतिनिधि
– अमिट लेख
औरंगाबाद, (ए.एल.न्यूज़)। थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित शिवालय में एक शाम ,तीज व्रत के नाम शिव भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पैक्स अध्यक्ष सुबोश कुमार, अति विशिष्ट अतिथि एनसीसी 13 बटालियन के लेफ्टिनेंट मिके प्रसाद, विशिष्ट अतिथि नायब सूबेदार लाल बहादुर सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजु देवी, वार्ड प्रतिनिधि जितेंद्र यादव,सुनील कुमार ,मुन्नी देवी, वीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, छोटू गुप्ता, बबलू सिंह, महेंद्र शर्मा, संतोष राय एवं बिरजा यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि सुबोश कुमार ने कहा कि तीज व्रत शिव पार्वती की पूजा के लिए अत्यंत शुभकारी माना जाता है।

विशिष्ट अतिथि लाल बहादुर प्रसाद ने कहा कि यह सुहागिनों को अखंड सौभाग्य प्रदान करता है। राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजु देवी ने कहा कि आज का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए भी विशेष है। सुनील कुमार ने कहा कि तीज व्रत और शिव पार्वती की पूजा करने से दांपत्य जीवन में सुख समृद्धि आती है। डी. आनंद ने तीज व्रत पर आधारित कई भजनों को प्रस्तुत किया। आगे उन्होंने कहा कि हनुमान जी की पूजा से जीवन में सकारात्मकता और आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है। महाप्रसाद की व्यवस्था मुन्नी देवी, बबलू सिंह, एवं सुनील कुमार द्वारा की गई। श्री अनन्या ट्रेडर्स के प्रबंधक छोटू गुप्ता ने कहा कि संस्था के सामाजिक और धार्मिक कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।

इस अवसर पर दिनेश यादव, कृष्ण कुमार, संतोष राय,,महेंद्र शर्मा, बिरजा यादव, गुड्डू यादव, अरुण यादव, आदि की भूमिका सराहनीय रही। आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण हुआ। संचालन सुनील कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन बबलू सिंह ने किया।