



छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
सरकार से मानवीय आधार पर रिहाई की अपील : समरेंद्र बहादुर सिंह
पैदल मार्च का शुभारंभ हंसराजपुर स्थित राम जानकी मंदिर परिसर से शुरू हुआ, जो नगर पंचायत एकमा बाजार की विभिन्न सड़कों से होकर गुजरता हुआ पुनः मंदिर परिसर में पहुंच कर समापन हुआ
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
प्रतिनिधि
– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। हजारीबाग जेल में बंद पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को एकमा बाजार में में विशाल पैदल मार्च निकाला गया। समर्थकों ने बैनर, पोस्टर व तख्तियां लेकर “जेल का ताला टूटेगा, वीर प्रभुनाथ छूटेगा” जैसे नारों के साथ रिहाई की मांग तेज की।

पैदल मार्च का शुभारंभ हंसराजपुर स्थित राम जानकी मंदिर परिसर से शुरू हुआ, जो नगर पंचायत एकमा बाजार की विभिन्न सड़कों से होकर गुजरता हुआ पुनः मंदिर परिसर में पहुंच कर समापन हुआ। पैदल मार्च में मुख्य रूप से पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह उर्फ सिटी सिंह, शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह, भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह, वीरेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, धनंजय सिंह, मनीष कुमार सिंह,

पूर्व वार्ड पार्षद जितेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजू सिंह, पूर्व जिला पार्षद नागेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह पन्नू, मनु सिंह, अमित सिंह, अमरनाथ सिंह, चंदन सिंह, पंकज सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता चुन्नू सिंह, मुन्ना सिंह, भाजपा युवा नेता गौरव सिंह किशन, भीम कुमार सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, हरेंद्र पटेल, शौकत अली अंसारी, नोनिया संघ के नेता रवि कुमार महतो, टीका बाबा, विजय सिंह, पुलिस बाबा सहित हजारों की संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता व आमजन शामिल हुए। सभी ने प्रभुनाथ सिंह के प्रति अपनी निष्ठा व समर्थन व्यक्त किया।
सरकार से मानवीय आधार पर रिहाई की अपील :
समरेंद्र बहादुर सिंह इस दौरान आयोजित पैदल मार्च में भाग ले रहे शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह मुखर समाजवादी नेता रहे हैं, जिनकी कमी न केवल सारण प्रमंडल बल्कि पूरे उत्तर बिहार में महसूस की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रभुनाथ बाबू तीन बार विधायक व चार बार सांसद रह चुके हैं। उन्होंने हमेशा क्षेत्र की आवाज को सड़क से संसद तक मजबूती से पहुंचाया। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जब प्रभुनाथ सिंह की सेहत प्रभावित है, तब उन्हें मानवीय आधार पर रिहा किया जाना चाहिए। समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने में प्रभुनाथ बाबू की अहम भूमिका रही है और अब मुख्यमंत्री को बड़ा दिल दिखाते हुए उनकी शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करनी चाहिए।