AMIT LEKH

Post: बेतिया पुलिस की बड़ी कामयाबी 07 साइबर अपराधियों को 3 लाख रुपये नगद के साथ गिरफ्तार

बेतिया पुलिस की बड़ी कामयाबी 07 साइबर अपराधियों को 3 लाख रुपये नगद के साथ गिरफ्तार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया की भारत के विभिन्न राज्यों के लोगो से की गई साईबर ठगी की राशि को विभिन्न बैंको के एटीएम से निकाल सी0एस0पी0 संचालक को देते है

न्यूज़  डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 31 अगस्त 25 बेतिया साईबर थाना को गुप्त सुचना मिला की कुछ साइबर अपराधी साइबर ठगी की नगद राशि को लेकर एक चार पहिया स्लेटिया रंग का डिजायर गाडी एवं एक दो पाहिया हिरो डिल्कश गाडी के साथ मनुआपुल थाना क्षेत्र से गुजरने वाले है। उक्त सभी साइबर अपराधी के पास भारी मात्रा मे साईबर ठगी की नगद राशि है। उक्त सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देशनुसार वरीय पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम ) के नेतृत्व में बेतिया साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी की एक टीम गठन किया गया। गठित टीम द्वारा बेतिया साईबर थाना एवं मनुआपुल थाना के सहयोग से नवलपुर जानेवाले मुख्य सड़क चमनिया पुल के पास चेकिंग लगाया गया। कुछ देर बाद देखा गया कि एक चार पहिया सलेटिया रंग का डिजायर गाडी एवं एक दो पाहिया हिरो डिल्कश काफी तेजी से आ रहा है जिसे पुलिस बल के सहयोग से रोका गया। उक्त दोनों गाड़ियों में बैठे 07 व्यक्तियों के पास से कुल 3 लाख रुपये नगद पाय गए। गहनता से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया की भारत के विभिन्न राज्यों के लोगो से की गई साईबर ठगी की राशि को विभिन्न बैंको के एटीएम से निकाल सी0एस0पी0 संचालक को देते है जिसे सी0एस0पी संचालक इनके केन्द्रो पर आये ग्राहक जिन्हें नगद रूपयो कि जरूरत होती है को दे देते है। बदले में उतनी ही राशि ये सी0एस0पी0 संचालक उस ग्राहक से अपने बैक खाते में यू0पी0आई0 के माध्यम से डलवा लेते है। अपने खाते में प्राप्त इन पैसो से अपना कमिशन काट कर शेष पैसा ये अपने सहयोगी साईबर अपराधियों के बताये गये खाते पर भेज देते है। इन सभी 07 साइबर अपराधियों को 3 लाख रुपये नगद 08 मोबाइल ,04 ATM, 01 चारपहिया वाहन एवं 01 दो पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में बेतिया साइबर थाना कांड स० 42/25 , दिनांक – 31-08-2025 दर्ज किया गया है। इस कांड में शेष बचे एक अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामरी की जा रही है।

गिरफ़्तारी व अभियुक्त :
(1) आदर्श कुमार, पे0-धनालाल प्रसाद, सा0-पकड़िहा, थाना- शनिचरी, जिला- पं0 चंपारण, बेतिया
(2)प्रमोद कुमार, पे0 -स्व0 चन्द्रदेव साह, सा0-सिसवा, थाना-चौतरवा, जिला पं0 चंपारण, बगहा
(3) इमरान हुसैन, पे0-मो0 साबिर, सा0-पटखौलि थाना-भौरोगंज, जिला-पं0 चंपारण, बगहा
(4) अबसार आलम, पे0 औरंगजेब आलम, सा0-तेलपुर, थाना-लौरिया जिला-पं0 चंपारण, बेतिया
(5) अरशद अंसारी, पे0-रहमतउल्लाह अंसारी, सा0-भोलापुर खरहत, थाना-भौरोगंज जिला-पं0 चंपारण,बगहा
(6) परवेज आलम, पे0-मो0 फिरोज, सा0 तेलपुर, थाना-लौरिया, जिला पं0 चंपारण, बेतिया
(7) मो0 कासिम, पे0-अताउल्लाह, सा0-मील बहुअरी, थाना-रामनगर जिला-पं0 चंपारण, बगहा

बरामदगी :

नगद – 3,00,000 रुपये
मोबाइल – 08
ATM कार्ड – 04
चार पहिया वाहन – 01
दो पहिया वाहन – 01

बेतिया पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर : 

(वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं तो अविलंब 1930 डायल करें।
साइबर अपराध शिकायत यहां दर्ज करें www.cybercrime.gov.in अथवा अपने नजदीकी थाना में या बेतिया साइबर थाना में दर्ज करा सकते हैं।)

Leave a Reply

Recent Post