



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
जीविका दीदियों के लिए नई सुबह: पीएम मोदी ने लॉन्च किया उनका अपना सहकारी बैंक
सशक्त हुई महिलाएँ, ‘जीविका’ बैंक से मिलेगा वित्तीय संबल
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री भी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से जुड़े रहे।

अपने संबोधन में माननीय प्रधानमंत्री ने जीविका दीदियों को उनके अपने सहकारी बैंक की शुरुआत पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानकारी दी कि आज जीविका निधि के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार द्वारा हस्तांतरित की जा रही है, जबकि केंद्र सरकार की ओर से 110 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी। पश्चिम चंपारण जिले की जीविका दीदियों के लिए यह बेहद खुशी का अवसर रहा। जिले के प्रखंड मुख्यालयों, जीविका के 57 संकुल संघों और संबद्ध ग्राम संगठनों से हजारों दीदियाँ सीधा प्रसारण देखती रहीं और इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनीं।जिला प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, उपविकास आयुक्त सुमित कुमार, नौतन विधानसभा के माननीय विधायक नारायण साह समेत बड़ी संख्या में जीविका दीदियाँ उपस्थित थीं। माहौल उत्सव जैसा रहा और दीदियाँ प्रधानमंत्री के संबोधन से गदगद दिखीं। ज्ञातव्य हो कि यह सहकारी बैंक जीविका दीदियों को त्वरित और सस्ते ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गठित किया गया है। पूरी बैंकिंग प्रक्रिया डिजिटल लेन-देन आधारित होगी। विशेष बात यह है कि जीविका महिला संघ इस सहकारी बैंक की शेयरधारक होंगी, जिससे उनकी वित्तीय भागीदारी और आत्मनिर्भरता को और मजबूती प्रदान करेगी