AMIT LEKH

Post: राजस्व अधिकारी बनकर ठगी की कोशिश, जिला पदाधिकारी ने लिया संज्ञान

राजस्व अधिकारी बनकर ठगी की कोशिश, जिला पदाधिकारी ने लिया संज्ञान

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

अंचलाधिकारी ने दर्ज कराया सनहा, पुलिस जांच में जुटी

जिला पदधिकारी ने आमजन से सतर्क रहने की अपील की

संदिग्ध कॉल से रहें सावधान एवं सतर्क

किसी भी तरह की ठगी का तुरंत करें रिपोर्ट

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। राजस्व अधिकारी बनकर मोबाइल पर आवेदक से धोखाधड़ी करने का मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है। जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ज्ञातव्य हो कि ठकराहां के राजस्व अधिकारी बनकर एक शख्स ने मोबाइल फोन के माध्यम से आवेदक से ठगी करने का प्रयास किया, जिसका ऑडियो वायरल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी ठकराहां नें स्थानीय थाने में सनहा दर्ज करा दिया है और पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुट गई है। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि अज्ञात या संदिग्ध फोन कॉल पर भरोसा न करें और किसी भी प्रकार की मांग या प्रलोभन में न फंसें। यदि कोई व्यक्ति अधिकारी या कर्मचारी बनकर ठगी का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन या निगरानी विभाग को दें। उन्होंने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि धोखाधड़ी करने वाले गिरोह सक्रिय रहते हैं और सरकारी पदाधिकारी बनकर आम लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं। इसलिए सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है। संदिग्ध कॉल से सावधान एवं सतर्क रहें। किसी भी तरह की ठगी का तुरंत रिपोर्ट करें।

Leave a Reply

Recent Post