



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
महागठबंधन के वोटर अधिकार यात्रा का सूबे में गहरा असर प्रतीत हो रहा, महागठबंधन के इस यात्रा रैली से विपक्षी खेमें में बौखलाहट सीधे प्रतीत होने लगी है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महागठबंधन के वोटर अधिकार यात्रा का सूबे में गहरा असर प्रतीत हो रहा, महागठबंधन के इस यात्रा रैली से विपक्षी खेमें में बौखलाहट सीधे प्रतीत होने लगी है। ऐसे में महागठबंधन के नेताओं का जनता की ऒर से मिल रहे सम्मान से पार्टी नेताओं का आपा खोने जैसे कृत्य से विपक्ष को उन्हें नीचा दिखने का अवसर मिलना तो लाजमी है। पिछले दिनों दरभंगा में राजद एवं कांग्रेस के मंच से देश के प्रधानमंत्री के माता जी के विरुद्ध किए गए अपमानित शब्द प्रयोग को लेकर भाजपा गठबंधन में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा के ओबीसी मोर्चा जिला इकाई द्वारा नगर के शोवा बाबू चौक स्थित राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर आकर्षित भाजपाइयों ने राहुल गांधी तथा कांग्रेस के विरुद्ध जमकर नारा लगाते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। जिसके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के आह्वान पर 4 सितंबर को सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे दिन तक महिला मोर्चा द्वारा बिहार बंद करने की बात थी बताई गई।