AMIT LEKH

Post: मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बहुआर में हुआ सम्पन

मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बहुआर में हुआ सम्पन

महाराजगंज जनपद से ब्यूरो रिपोर्ट : 

सभी गन्ना पर्यवेक्षक गड़ौरा परिषद् एवं चीनी मिल के उप गन्ना प्रबंधन सत्येंद्र शर्मा सहित सभी कर्मी कार्यक्रम में उपस्थित रहे

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत भारत नेपाल बॉडर से सटे ग्राम सभा बहुआर कला के पंचायत भवन में मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गन्ना किसान ग्राम प्रधान रामनिधि पटेल की अध्यक्षता में हुआ जिस में प्राकृतिक खेती के विषय में फार्म स्कूल बहुआर के प्रबंधक रामगोपाल पटेल ने विस्तार से कृषकों को बताया।

फोटो : चिश्ती

वहीं कृषि विज्ञान केंद्र बसूली के वैज्ञानिक डा0 दिनेश कुमार यादव ने गन्ने के साथ सब्जी के सहफसली खेती के बारे में जानकारी दी। वहीं इफ़को के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद मौर्य ने नैनो यूरिया डी. ए. पी. सहित अन्य प्रोडक्ट के बारे में चर्चा की। ड्रिप इरिगेशन के बारे में अखंड प्रताप सिंह ने जानकारी दिया । कार्यक्रम का संचालन गन्ना विकास निरीक्षक डॉ. तेज प्रताप सिंह ने किया। तो वहीं गन्ना पर्यवेक्षक अशोक कुमार के देख रेख में गोष्टी का आयोजन किया गया।

छाया : अमिट लेख

सभी गन्ना पर्यवेक्षक गड़ौरा परिषद् एवं चीनी मिल के उप गन्ना प्रबंधन सत्येंद्र शर्मा सहित सभी कर्मी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गन्ना किसान मनिंद्र राय, संजय राय, धर्मेंद्र पटेल, सुर्यनारायण सहित आदि प्रगतिशील गन्ना किसान प्रशिक्षण में लोग भाग लिया।

Leave a Reply

Recent Post