



छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
एकता व स्वाभिमान के साथ इतिहास का संरक्षण करें : रूडी
रुडी ने की एकमा में कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना को समर्थन देने की अपील
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
प्रतिनिधि
– अमिट लेख
छपरा, (ए.एल.न्यूज़)। इस अवसर पर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि ‘‘सांगा यात्रा’’ महापुरुष राणा सांगा की प्रेरणा से संचालित है, जिन्होंने भारतीय स्वाभिमान और राष्ट्रीय एकता की अद्वितीय मिसाल पेश की। उन्होंने क्षत्रिय समाज के लोगों से एकता और स्वाभिमान के साथ इतिहास के संरक्षण का आह्वान किया।

सांसद ने कहा कि अब समय आ गया है कि राजपूत समाज भी अपना नेतृत्व तय करे। उन्होंने एकमा विधानसभा क्षेत्र में कामेश्वर कुमार सिंह मुन्ना के प्रति समर्थन व सहानुभूति व्यक्त करने की अपील की। श्री रूडी ने कहा कि सांगा यात्रा समाज का यह जागरण केवल किसी वर्ग विशेष तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भारत की बहुलतावादी संस्कृति, उसकी वीर परंपरा और राष्ट्रीय गौरव का उत्सव है। उन्होंने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
इन नेताओं व गणमान्य लोगों की रही मौजूदगी :
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, भाजपा सारण पूर्वी के जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण, भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, गामा सिंह, पत्रकार मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना समेत क्षत्रिय समाज के गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।

एकमा से रसूलपुर व चैनपुर होते हुए सिवान लिए सांगा यात्रा किया प्रस्थान :
एकमा का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद ‘‘सांगा यात्रा’’ रसूलपुर, चैनपुर, सिसवन, रघुनाथपुर, दरौली व मैरवा होते हुए सिवान पहुंची। जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित हुआ।

देर शाम सांसद राजीव प्रताप रूडी व उनके वाहनों का काफिला सिवान से पटना की ओर प्रस्थान कर गया। इस दौरान रास्ते में विभिन्न जगहों पर क्षत्रिय व अन्य समाज के लोगों के द्वारा यात्रा का स्वागत व अभिनंदन किया गया।