



बगहा पुलिस जिला से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट :
बेतिया गोरखपुर मुख्य सड़क पर महिला कार्यकर्ताओ का प्रदर्शन
रामनगर मे बीजेपी विधायक भागीरथी देवी की अगुवाई में मार्च प्रदर्शन हुआ
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
जगमोहन काजी
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। एनडीए की ओर से आयोजित बिहार बंद का बगहा अनुमंडल क्षेत्र मे आंशिक असर देखने को मिला। जबकि एनडीए नेता और कार्यकर्ताओ ने नगर की दुकानों को बंद के समर्थन मे बंद करवा दिया। जानकारी के अनुसार रामनगर मे बीजेपी विधायक भागीरथी देवी की अगुवाई में मार्च प्रदर्शन हुआ।

वहीं बगहा मे बंद के दौरान राहुल और तेजस्वी मुर्दाबाद के खूब लगे नारे, “प्रधानमंत्री की मां का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान” जैसे नारे गूंजते रहे तो वहीं एनएच 727 बेतिया गोरखपुर मुख्य सड़क मार्ग पर बगहा नगर पालिका परिषद की डिप्टी चेयरमेन रश्मि रंजन और बीजेपी जिला अध्यक्ष अचिंतय लल्ला के साथ बड़ी संख्या मे महिलाए प्रदशन मे शामिल रही। जिस चलते एनएच 727 पर स्थित रेलवे फाटक से जुड़े पथ पर कुछ देर जाम की स्थिति बनी रही। अब बड़ा सवाल यह है कि जिस तरह से एनडीए के द्वारा प्रधानमंत्री की माँ के अपमान को मुद्दा बना बनाने की कोशिश की जा रही है, इसका लाभ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव मे एनडीए ले पाएगी या वोटर अधिकार यात्रा के दरम्यान आम जनों का राहुल गाँधी के प्रति बढ़ा रुझान बिहार में विपक्ष को सार्थक लोकप्रियता से नवाजेगा फिलहाल एक जटिल प्रश्न है !!