



बगहा पुलिस जिला से एक संवाददाता की रिपोर्ट :
रिहायशी इलाके में घरों के अंदर से लगातार पकडे जा रहे विभिन्न प्रजातिओं के साँप
वाल्मीकिनगर के ऊपरी शिविर से वन सुंदरी और नेपाल ऑफिस से कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
एक संवाददाता
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वीटीआर से लगे जन आबादी वाले क्षेत्र में लोगों के घरों से विभिन्न प्रजातिओं के जंगली व विषैले साँपो का वन कर्मियों के द्वारा रेस्क्यू करने का सिलसिला जारी है। जानकारी के मुताबिक, वाल्मीकिनगर के जलसंसाधन विभाग के ऊपरी शिविर 3 नंबर पहाड़ स्थित कॉलोनी निवासी गोविन्द राम के घर मे बने पूजा रूम से वन सुंदरी सांप का रेस्क्यू वन कर्मी शंकर यादव के द्वारा किया गया तो

वहीं इंडो नेपाल जन संपर्क भू-अर्जन कार्यालय के लेखपाल कक्ष से विषैले कोबरे का रेस्क्यू किया गया है। रेंजर अमित कुमार ने बताया की सुचना के आधार पर ऊपरी शिविर और जन संपर्क भूअर्जन कार्यलय मे सांप के रेस्क्यू के लिए शंकर यादव के नेतृत्व मे रेस्क्यू टीम भेजी गई। ऊपरी शिविर से वन सुंदरी और नेपाल ऑफिस से कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया है। जिसे सुरक्षित वीटीआर के घने जंगल मे छोड़ दिया गया है। बतादे की वीटीआर के जंगलों से जंगली जीव भोजन की तलाश मे रिहायशी इलाके की तरफ चले आ रहे है। जिससे आम लोगों मे असुरक्षा और दहशत का माहौल बन गया है।