



बगहा पुलिस जिला से संवाददाता की रिपोर्ट :
अधिकारियों ने नदी घाटी उच्च विद्यालय परिसर, दोन केनाल सड़क व लवकुश पार्क के प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
जगमोहन काजी
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल न्यूज़)। वाल्मीकिनगर में सीएम की संभावित यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज कर दी गई है। सीएम का सितंबर के दूसरे सप्ताह में वाल्मीकिनगर आने की संभावना है। इसको लेकर सोमवार की देर शाम डीएम धर्मेंद्र कुमार, बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम गौरव कुमार, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सहित वरीय पदाधिकारियो ने वाल्मीकिनगर में का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने नदी घाटी उच्च विद्यालय परिसर, दोन केनाल सड़क व लवकुश पार्क के प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान सीएम वाल्मीकिनगर में बहु प्रतिक्षित लवकुश पार्क व दोन केनाल सड़क के जीर्णोद्वार का शिलान्यास करेंगे। दोन केनाल सड़क क्षेत्र जीर्णोद्वार हो जाने से थरुहट के आदिवासियों को आवागमन का बेहतर सुविधा मिलेगी। लव कुश पार्क का निर्माण होने से वाल्मीकिनगर में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान घोटवा टोला में वाल्मीकिनगर में लव कुश पार्क के निर्माण व दोन केनाल सड़क के जीर्णोद्धार की घोषणा की थी। इसको लेकर कैबिनेट से भी प्रस्ताव पारित हो चुका है। इसका शिलान्यास सीएम अपने वाल्मीकिनगर दौरे के दौरान करेंगे।