AMIT LEKH

Post: एकादशी एवं करमा पूजा की पूर्व संध्या पर सत्संग का आयोजन

एकादशी एवं करमा पूजा की पूर्व संध्या पर सत्संग का आयोजन

औरंगाबाद से एक प्रतिनिधि की रिपोर्ट :

पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा सत्संग भजन कार्यक्रम का आयोजन

सत्य की संगति ही सत्संग है : अंजु देवी

न्यूज़ डेस्क, जिला औरंगाबाद 

एक प्रतिनिधि

–  अमिट लेख

औरंगाबाद, (ए.एल.न्यूज़)। एकादशी और करमा पूजा की पूर्व संध्या पर पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में सत्संग का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान चालीसा के पाठ से किया गया। मुख्य अतिथि एनसीसी 13 बटालियन के नायब सूबेदार लाल बहादुर सिंह, अति विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र कुमार सिंह, एवं विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र कुमार सिंह ने सत्संग के महत्व को विस्तार से बताया। आगे अतिथियों ने कहा कि भाद्रपद माह की दशमी तिथि एवं सितंबर मास का पहला मंगलवार है। आज हनुमान जी की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। विशिष्ट अतिथि ने राम भक्त हनुमान की महिमा बताई । गायक डी.आनंद ने भजनों द्वारा बताया कि सनातन धर्म में हनुमान जी की उपासना का क्या महत्व है ।आज के दिन व्रत करने से साधकों को बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है। पुजारी संतोष उपाध्याय एवं आलोक उपाध्याय ने संयुक्त रूप से कहा की आज अन्न और धन का दान भी जरूरी है। स्वरांजलि सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजु देवी ने बताया कि 3 सितंबर को करमा पूजा है। यह पर्व विशेष रूप से झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और बिहार में मनाया जाता है। इसे भाई बहन के अटूट प्रेम, प्रकृति पूजा और फसलों की समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। डी आनंद ने करम देवता की पूजा पर आधारित कई भजनों को प्रस्तुत किया। विदित हो कि संस्थान द्वारा प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा के निमित्त भारत नेपाल सीमा पर हर महीने की पूर्णिमा तिथि को नारायणी गंडकी महा आरती का आयोजन किया जाता है। करमा पूजा में भी पेड़ों की पूजा करके भूमि की समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाती है । महाप्रसाद की व्यवस्था श्री अनन्या ट्रेडर्स के प्रबंधक छोटू गुप्ता , किरण कुमारी एवं भोला साव द्वारा की गई। आगत अतिथियों ने पौधारोपण एवं पेड़ पौधों की रक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर अंजु राय, संतोष राय, सतेंदर यादव, राजेश शर्मा, महेंद्र शर्मा, दिनेश यादव, सूबेदार लाल बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार ,गौरव कुमार ,अमित कुमार, वार्ड प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, बबलू सिंह उर्फ डब्लू सिंह एवं सुनील कुमार की भूमिका सराहनीय रही। संचालन संतोष राय ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन महेंद्र शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Recent Post