AMIT LEKH

Post: शराब कारोबारी से सांठगांठ रखने के मामले में चौकीदार निलंबित : प्राथमिकी दर्ज

शराब कारोबारी से सांठगांठ रखने के मामले में चौकीदार निलंबित : प्राथमिकी दर्ज

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

कॉल रिकॉर्डिंग में श्रीनगर थाना के चौकीदार उमाशंकर राम एवं शराब कारोबारी जवाहिर यादव पेo राजेंद्र यादव साo गोबरही मशान ढाब थाना श्रीनगर के बीच बातचीत हो रही है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। श्रीनगर थानाध्यक्ष को आसूचना संकलन के क्रम में एक फोन कॉल रिकॉर्डिंग प्राप्त हुआ, जिसे वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ-2 रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि उक्त कॉल रिकॉर्डिंग में श्रीनगर थाना के चौकीदार उमाशंकर राम एवं शराब कारोबारी जवाहिर यादव पेo राजेंद्र यादव साo गोबरही मशान ढाब थाना श्रीनगर के बीच बातचीत हो रही है। इस बातचीत में चौकीदार द्वारा शराब कारोबारी के ऊपर दर्ज श्रीनगर थाना कांड संख्या-209/25 से सम्बंधित सूचना एवं अन्य सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा हैं। पुलिस अधीक्षक बेतिया डॉक्टर शौर्य सुमन द्वारा चौकीदार उमाशंकर राम को शराब कारोबारी से संलिप्तता रखने तथा लोक सेवक द्वारा अपने कर्त्तव्य का गोपनीयता भंग करने के आरोप मे निलंबित किया गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देश पर चौकीदार उमाशंकर राम पर श्रीनगर थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई भी की जा रही हैं।

“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में सर्वोत्कृष्ट स्तर प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध है”

Comments are closed.

Recent Post