AMIT LEKH

Post: ईद मिलादुन्नबी का निकला शांति के साथ जुलूस

ईद मिलादुन्नबी का निकला शांति के साथ जुलूस

जनपद महराजगंज से ब्यूरो रिपोर्ट : 

पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए व्यापक इंतजाम

मिश्रौलिया एवं झुलनीपुर के मदरसे से निकली रैली, दोपहर 12:00बजे जुम्मे की नमाज से पहले हुई समाप्त

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जनपद के थाना निचलौल अंतर्गत भारत नेपाल बॉडर से लगे मदरसा गौसिया अनवारुल उलूम आमडा उर्फ झुलनीपुर एवं मदरसा अहले सुन्नत गौसुल वरा मिश्रौलिया से दिन शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े शान वो शौकत के साथ निकाला गया।

फोटो : चिश्ती

इस जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया यह जुलूस पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन के उपलक्ष में निकल गया। इस्लाम में पैगंबर हजरत मोहम्मद को आखिरी (अंतिम) नबी माना जाता है। यह त्यौहार इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने रबी उल अव्वल की 12वीं तारीख को मनाया जाता है।

छाया : अमिट लेख

जुलूस का मार्ग झुलनीपुर से बहुआर कला नूरी मस्जिद गांव से बाहर चौराहा होते हुए तेरह चार पुल से सीधे झुलनीपुर तो वही मिश्रौलिया मदरसा से गांव होते हुए तेरह चार पुल से सीधे बहुआर कला गांव घूमते हुए बहुआर चौराहा होते हुए गाजी रौजे से बैठवलिया होते हुए मदरसे तक निर्धारित था जो शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के कारण यह जुलूस दोपहर 12:00 तक ही समाप्त हो गया।

छाया : अमिट लेख

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में मय पुलिस फोर्स के साथ भ्रमणशील रहकर सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखते रहे। इस दौरान क्षेत्र में पुलिस बल द्वारा पैदल फ्लैग मार्च और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी की जारही थी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।

छाया : अमिट लेख

जुलूस को शांतिपूर्ण सुरक्षित एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इस महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाते रहे। इस मौके पर मदरसा प्रबंधक आबिद शेख मिश्रौलिया, मदरसा प्रबंधक अब्दुल करीम झूलनीपुर, अब्दुल जब्बार, मोहम्मद रजा ठेकेदार, शहाबुद्दीन, एवं ग्राम प्रधान श्यामसुंदर गुप्ता, रामनिधि पटेल,

छाया : अमिट लेख

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनीष कनौजिया, पूर्व प्रधान संजय मद्देशिया,सहित कई जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे। मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन मस्जिदों में जाकर नमाज पढ़े एवं पैगंबर मोहम्मद के संदेशों मानवता के प्रति उनके योगदान को याद कर एक दूसरे को मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाए।

Comments are closed.

Recent Post