



छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
शिक्षक दिवस की अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केक काटा गया। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा पूर्वक याद किया गया
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
प्रतिनिधि
– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर पंचायत एकमा बाजार स्थित विजार्ड टेक कंप्यूटर एकेडमी सह स्किल डेवलपमेंट सेंटर में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान परीक्षा में सफल हुए छात्रों को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस की अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केक काटा गया। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धा पूर्वक याद किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी योगेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए आधुनिक शिक्षा का विशेष महत्व है। उन्होंने छात्रों को मेहनत और अनुशासन के बल पर अपनी पहचान बनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक प्रो. जय प्रकाश गुप्ता, एलएफ रमन कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। छात्राओं में अनीश कुमारी, सौम्या कुमारी, मधु कुमारी, रिया कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रियंका कुमारी, अंशु कुमारी, खुशी कुमारी, सिमरन कुमारी, तनु कुमारी व लक्ष्मी कुमारी को सम्मानित किया गया। वहीं छात्र राज कुमार सिंह, राम सिंह व आदर्श कुमार को भी मेडल व सर्टिफिकेट दिए गए। इस मौके पर कुशल युवा कार्यक्रम के छात्र गुलशन कुमार, जिन्होंने हाल ही में होम गार्ड में ज्वाइन किया है, उनको ही फूलमाला व मोमेंटो देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।