



छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
विनोद राय को मिली नई जिम्मेदारी
दिल्ली अधिवेशन में रेलकर्मियों ने निजीकरण व एनपीएस के खिलाफ किया प्रदर्शन
न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण
प्रतिनिधि
– अमिट लेख
छपरा, (सारण)। राजधानी दिल्ली स्थित कर्नैल सिंह स्टेडियम में नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (एनएफआईआर) और उत्तर रेलवे मज़दूर यूनियन (ऊरमू) के 31वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन हुआ। अधिवेशन के दौरान देशभर से आए करीब 15 हज़ार रेलकर्मियों ने निजीकरण और नई पेंशन योजना (एनपीएस) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

इस मौके पर केन्द्रित कार्यकारी अध्यक्ष पीआरकेएस रमेश मिश्रा को पाँचवीं बार एनएफआईआर का जोनल सेक्रेटरी बनने पर बधाई दी गई। वहीं, विनोद राय को असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआईआर नियुक्त किया गया। अपने संबोधन में रमेश मिश्रा ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा। भारतीय रेल की प्रगति रेलकर्मियों के बिना संभव नहीं है। यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया तो आंदोलन और तेज होगा। वहीं, विनोद राय ने कहा कि रेलवे का निजीकरण न सिर्फ कर्मचारियों बल्कि आम जनता के लिए भी नुकसानदेह है। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली और संविदा कर्मियों के स्थायीकरण को संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। इस अवसर पर पीआरकेएस वाराणसी के मंडल मंत्री श्याम झा ने दोनों नेताओं को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में कर्मचारियों के हितों की रक्षा होगी। वहीं, पीआरकेएस के मीडिया प्रभारी सन्नी वर्मा ने कहा कि रेलवे देश की जीवनरेखा है, जिसे निजी हाथों में सौंपना खतरनाक होगा। इससे न केवल कर्मचारियों की नौकरी पर संकट आएगा, बल्कि आम जनता को महंगे किराए और सेवाओं की गिरती गुणवत्ता का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने नई पेंशन योजना को कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया।