AMIT LEKH

Post: सेंट माइकल स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर, 1200 छात्राओं का हुआ परीक्षण

सेंट माइकल स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर, 1200 छात्राओं का हुआ परीक्षण

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर क्रिस्टु सावरिराजन ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर छात्राओं के लिए बेहद आवश्यक हैं

न्यूज़ डेस्क, छपरा/ सारण

प्रतिनिधि

–  अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज़)। सेंट माइकल स्कूल, पटना में पूर्व छात्र संघ की ओर से शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कक्षा 6वीं, 7वीं और 8वीं की लगभग 1200 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

फोटो : प्रतिनिधि

जांच के दौरान वरिष्ठ कक्षाओं की कई छात्राओं में दृष्टिदोष की समस्या पाई गई। इस मौके पर संबोधित करते हुए डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बच्चों को विटामिन ‘ए’ से भरपूर फल, सब्जियां और हरी सलाद का सेवन करने की सलाह दी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, ताकि समय रहते उपचार और देखभाल संभव हो सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर क्रिस्टु सावरिराजन ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर छात्राओं के लिए बेहद आवश्यक हैं और भविष्य में भी चिकित्सा विभाग से सहयोग की उम्मीद जताई।

छाया : अमिट लेख

वहीं डॉ. सत्यजीत सिन्हा ने कहा कि बच्चों की आंखों की देखभाल अत्यंत जरूरी है क्योंकि दृष्टि संबंधी समस्याएं उनकी पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं।शिविर में डॉ. मनीष मंडल, डॉ. रमेश, डॉ. सिंटू, डॉ. प्रियंका शर्मा, डॉ. परमवीर, डॉ. पिंकी, डॉ. सुरभि, डॉ. नीरज दिवाकर और डॉ. तृप्ति ने सक्रिय योगदान दिया। इस अवसर पर विवेक सिन्हा, विभू शरण लाल और राकेश कुमार भी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post