AMIT LEKH

Post: डकैती को देखते हुये ग्राम रक्षा दल का हुआ गठन

डकैती को देखते हुये ग्राम रक्षा दल का हुआ गठन

रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के हरैया ओपी में ओपी अध्यक्ष पंकज कुमार के नैतृत्व में एक बैठक बुला कर ग्राम रक्षा दल का गठन किया गया

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। भारत नेपाल के सीमाई क्षेत्रो में हो रहे लगातार डकैती को देखते हुये सीमाई थानाध्यक्षो ने ग्राम रक्षा दल का गठन करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी मे रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के हरैया ओपी में ओपी अध्यक्ष पंकज कुमार के नैतृत्व में एक बैठक बुला कर ग्राम रक्षा दल का गठन किया गया। जिसमे हरैया, पनटोका, भरतमही, गांव के दर्जनो ग्रामीण शामिल हुये। ग्राम रक्षा दल के पास मुख्य संसाधन लाठी, टर्च, सीटी रहेगा। जिससे वे लोग गांव में घुम घुम कर लोगो को जगे रहने के लिये आवाज लगाते रहेगे। थानाध्यक्ष ने उपस्थित ग्रामीणो से कहा कि अपने अपने छतो पर सभी लोग ईट पत्थर रखे और डकैतो के आने पर ईट पत्थर का वर्षा करना शुरू कर दे।

Recent Post