AMIT LEKH

Post: जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता अब नए निर्धारित तिथि 4-6 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित होगी

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता अब नए निर्धारित तिथि 4-6 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित होगी

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

धर्मेंद्र कुमार जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण के निर्देश के आलोक में ही प्रतियोगिता तिथि का अवधि विस्तार के साथ ही साथ निबंधन तिथि का भी दिनांक 25 सितंबर 2025 तक विस्तारित कर दिया गया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के अंतर्गत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु।

फोटो : मोहन सिंह

राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों के अध्यनरत विद्यार्थियों के अर्धवार्षिकी परीक्षा, कक्षा 11वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के त्रैमासिक परीक्षा तथा कक्षा 12वीं व नौवीं-दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा मूल्यांकन 2025 को ध्यान में रखते हुए। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता पूर्व निर्धारित तिथि 15-17 सितंबर 2025 को न होकर अब नई संशोधित तिथि 4 से 6 अक्टूबर 2025 तक जिला मुख्यालय बेतिया के विभिन्न स्थलों पर एक साथ आयोजित की जाएगी। जिला खेल पदाधिकारी, विजय कुमार पंडित ने बताया कि महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, सचिव बिहार विद्यालय परीक्षा समिति तथा संयुक्त निदेशक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के पत्र को ध्यान में रखते हुए धर्मेंद्र कुमार जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण के निर्देश के आलोक में ही प्रतियोगिता तिथि का अवधि विस्तार के साथ ही साथ निबंधन तिथि का भी दिनांक 25 सितंबर 2025 तक विस्तारित कर दिया गया है। उक्त जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तहत महाराजा स्टेडियम बेतिया में खेल विधा एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, खो- खो, कबड्डी, साइकिलिंग, सेपक टाकरा, खेल भवन बेतिया में वुशू, योग, शतरंज, टेबल-टेनिस, कुश्ती, तलवारबाजी, कराटे, भारोतोलन एवं एम जे के कॉलेज में फुटबॉल तथा आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया में बास्केटबॉल और इंडोर बैडमिंटन हॉल में बैडमिंटन तथा बड़ा रमना मैदान में क्रिकेट की चयन प्रतियोगिता निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगी।उन्होंने आगे बताया कि जिस खेल विधा में जिला स्तर पर टीम की संख्या मानक के अनुसार कम होगी उस विधा का ओपेन ट्रायल के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में किसी भी खिलाड़ी से हाथों-हाथ योग्यता प्रमाण पत्र, उम्र प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज प्राप्त नहीं किए जाएंगे। संबंधित विद्यालय के शारीरिक शिक्षक या प्रभारी खेल शिक्षक प्रधानाध्यापक से सभी योग्यता प्रमाण पत्र व अन्य सभी दस्तावेज पर अभिप्रमाणित कराकर एक साथ पूरे विद्यालय के सभी विधाओं के खिलाड़ियों का फॉरवर्डिंग लेटर के माध्यम से जिला खेल कार्यालय बेतिया में सभी दस्तावेज ससमय जमा करना सुनिश्चित करेंगे। इस प्रतियोगिता में कक्षा छठवीं से 12वीं तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में नियमित रूप से अध्यनरत बालक-बालिका खिलाड़ी निर्धारित तिथि में निबंधन करा कर प्रतियोगिता में सीधे भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी की उम्र की गणना सभी आयु वर्गों के लिए दिनांक 31 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी।

Leave a Reply

Recent Post