AMIT LEKH

Post: यूसीजी नेट और आठ राज्यों की सेट परीक्षा पास करनेवाले छपरा के राजेश ने नार्थ ईस्ट सेट में रचा इतिहास

यूसीजी नेट और आठ राज्यों की सेट परीक्षा पास करनेवाले छपरा के राजेश ने नार्थ ईस्ट सेट में रचा इतिहास

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

4 बार यूजीसी-नेट, 8 राज्यों की सेट परीक्षा पास करने वाले छपरा के राजेश ने अब नॉर्थ-ईस्ट सेट में रचा इतिहास

कश्मीर से गुजरात व पूर्वोत्तर तक सफलता की गूंज

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। कठिन परिश्रम व लगन का दूसरा नाम बन चुके राजेश कुमार सिंह ने एक बार फिर सारण व बिहार का मान बढ़ाया है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) नेट परीक्षा को लगातार चार बार क्रैक कर चुके राजेश ने अब नॉर्थ ईस्ट स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (असम-सेट 2025) पास कर नया कीर्तिमान रच दिया है।

फोटो : संवाददाता

इतिहास विषय से 59% अंक हासिल कर सफल हुए राजेश को अब पूर्वोत्तर भारत के आठों राज्यों क्रमशः असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा व सिक्किम की सभी सेंट्रल व स्टेट यूनिवर्सिटी तथा कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति की पात्रता मिल गई है। गौरतलब है कि इसी वर्ष राजेश छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा में भी स्टेट टॉपर बने थे। इससे पहले वे देश के कई राज्यों में आयोजित सेट परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें युवाओं के लिए रोल मॉडल बना दिया है। राजेश वर्तमान में सारण जिले के एकमा स्थित पीएम श्री अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई पटना विश्वविद्यालय से की है। तीन किताबों के लेखक के रूप में भी उनकी पहचान है।अपनी सफलता का श्रेय वे माता-पिता व गुरुजनों को देते हैं। राजेश का मानना है कि देश की उच्च शिक्षा में प्रतिभाशाली व समर्पित लोगों का आगे आना आवश्यक है। उनकी इस उपलब्धि पर बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव, स्नातकोत्तर इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कन्हैया, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजेश नायक, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रितेश्वर नाथ तिवारी, डॉ. अभय कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण, बीईओ योगेंद्र बैठा, माध्यमिक शिक्षक संघ सारण के सचिव विद्या सागर विद्यार्थी, समाजसेवी डॉ. अंजू सिंह, प्रो (डॉ) सुनील कुमार सिंह, आईएएस डॉ अनुज कुमार सिंह, शिक्षक कमल कुमार सिंह सेंगर, डॉ शशि भूषण शाही, व्यास सिंह, मंजीत कुमार तिवारी, अरुण कुमार सिंह, श्री कृष्ण भगवान यादव, संजय भारती, दीपक कुमार, कौशल कुमार, कुमार रश्मि रंजन, उपेंद्र कुमार यादव, उपेंद्र कुमार सिंह, योगेश कुमार सिंह, दिग्विजय कुमार गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह, उमेश सिंह आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Recent Post