AMIT LEKH

Post: वीटीआर क्षेत्र में मवेशी चरा रही एक वृद्ध महिला को बाघ ने बनाया निवाला

वीटीआर क्षेत्र में मवेशी चरा रही एक वृद्ध महिला को बाघ ने बनाया निवाला

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

बाघ द्वारा वृद्ध महिला को अपना निवाला बना लिए जाने के कारण ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है और ग्रामीण काफी भयभीत हैं

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

– अमिट लेख

बेतिया/पश्चिमी चंपारण, (मोहन सिंह)। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत बाघ द्वारा एक वृद्ध महिला को अपना निवाला बना लिए जाने के कारण ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है और ग्रामीण काफी भयभीत हैं।

फोटो : अमिट लेख

यह घटना बुधवार (10 सितंबर) की शाम की बताई जाती है। आखिर कब तक बाघ ग्रामीणों को अपना निवाला बनाते रहेंगे। महिला की पहचान मानपुर थाना के सोनबरसा ग्राम निवासी देविका (60 वर्ष) के रूप में हुई है। महिला वीटीआर के गोवर्धना वन क्षेत्र अंतर्गत नदी किनारे अपने मवेसियो को चराने गई थी, तभी बाघ जंगल से निकलकर उस पर हमला कर दिया।

फ़ाइल फोटो : वीटीआर के बाघ 

स्थानीय लोगों के अनुसार महिला अपनी मवेशी चराने गई थी, तभी बाघ ने उस पर हमला बोल दिया और गर्दन पकड़कर नदी से करीब 500 मीटर अंदर जंगल में घसीटते खींच ले गया। अन्य चरवाहों द्वारा हल्ला मचाने पर जब तक ग्रामीण इकट्ठा हुए और जंगल में उसे खोजने हेतु प्रवेश किया, तब तक लगभग एक घंटा समय बीत चुका था। ग्रामीण खोजते हुए जंगल में घुसे लेकिन, तब तक बाघ महिला के पूरे शरीर को खा चुका था, केवल उसका एक टांग ही बच पाया था। ग्रामीण बचे हुए महिला की टांग और खून से सना उसके कपड़े को उठा लाए और स्थानीय थाना एवं वन विभाग को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची मानपुर पुलिस और वनकर्मियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बचे हुए महिला की अवशेष को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वन विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही वनकर्मियों ने ग्रामीणों को सुबह एवं शाम में जंगल की ओर नहीं जाने की चेतावनी दिया है।

Comments are closed.

Recent Post