



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
पहले आईएएस नगर आयुक्त की सख्ती से सफाई व्यवस्था में फर्जीवाड़ा पर ब्रेक स्वागत योग्य : गरिमा
महापौर ने की नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी के द्वारा सफाई व्यवस्था में फर्जीवाड़ा पर सख्ती के साथ नगर आयुक्त के कार्यशैली की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा
एक्शन मोड में आए नगर आयुक्त की जांच में उजागर हुआ है कई कर्मियों का फर्जीवाड़ा
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था में फर्जीवाड़े की परत खुलना स्वागत योग्य है। यह सब नगर निगम के पहले आईएएस नगर आयुक्त की तत्परता और कार्रवाई से संभव हो पा रहा है। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि वर्ष 2024 के मार्च में ही पगार ऐप बुक जैसे ऑनलाइन अटेंडेंस का आदेश नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया था। लेकिन तत्कालीन नगर आयुक्त को आधे दर्जन बार पत्र एवं बैठकों की कार्यवाही के बाद फरवरी 2025 में ‘पगार ऐप’ से सफ़ाई कर्मियों की निगरानी शुरू होने के बाद वार्डों में कार्यरत बड़े पैमाने पर कागजी सफाईकर्मियों को तब बाहर किया जा सका था। अब फरवरी 2025 से दिन में दो बार सुबह एवं शाम पगार बुक ऍप की ऑनलाइन हाजिरी लगाने के बाद भी कतिपय कर्मियों को सफाई कार्य ना कर कोई अन्य कार्य करने की धांधली की शिकायत आईएएस नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी के पास दर्ज कराई थी। नगर आयुक्त के लगातार एक्शन मोड में रहने के सुखद परिणाम मिलने भी लगे हैं। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि अनेक वार्डों में पगार ऐप पर प्रतिदिन नियमित हाजिरी लगा रहे कुछ सफाईकर्मी अन्य कार्य करते पाये जा रहे हैं। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि नगर आयुक्त का ऐसे एक्शन मोड में अनुशासन के साथ नगर निगम का संचालन करना स्वागत योग्य है। फर्जीवाड़े के विरुद्ध विभिन्न वार्डों में उनके द्वारा जांच और सख्ती को जारी रखने की अपील नगर आयुक्त से किया है। नगर निगम बोर्ड और सशक्त स्थायी समिति द्वारा पारित अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों को लटके रहने जैसी पुरानी परम्परा को भी नगर आयुक्त श्री तिवारी ने अपने पदस्थापन के साथ ही तोड़ कर एक सजग प्रशासक के रूप में काम करना सराहनीय है। नगर निगम द्वारा जारी करोड़ो के विकास योजनाओं की गुणवत्ता भी सकारात्मक रूप से बदलने लगी है। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि आगे के कम दिनों में ही बेतिया नगर निगम के नवअधिग्रहित क्षेत्रों में चतुर्दिक विकास पर भी श्री तिवारी के सख्ती की छाप दिखने लगेगी।