![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
तेजस्वी यादव सीतामढ़ी में आयोजित माता सीता के प्राकट्य दिवस जानकी नवमी के पावन अवसर पर दो दिवसीय सीतामढ़ी महोत्सव उद्घाटन कर, पटना वापस लौट रहे थे
✍️ अमित कुमार, स्टेट हैड
– अमिट लेख
पटना/मुजफ्फरपुर। डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव अचानक शनिवार की देर रात पहुंचे एसकेएमसीएच। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव सीतामढ़ी में आयोजित माता सीता के प्राकट्य दिवस जानकी नवमी के पावन अवसर पर दो दिवसीय सीतामढ़ी महोत्सव उद्घाटन कर, पटना वापस लौट रहे थे।
तभी अचानक मुज़फ़्फ़रपुर के एसकेएमसीएच में पहुंच गए। एसकेएमसीएच में पहुँचते ही मीनापुर के स्थानीय विधायक मुन्ना यादव के साथ साथ अन्य कई राजद नेता अचानक तेजस्वी यादव के साथ एसकेएमसीएच के वार्डो में घूमने के लिए निकल लिए। तेजस्वी यादव ने भर्ती मरीजों और उनके परिजनों का हाल चाल पूछने के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था और अन्य सुविधाएं को लेकर बातचीत की। साथ ही साथ मौके पर मौजूद कई डॉक्टर और कर्मियों को समझाया भी और कईयों को हिदायत भी दी। कुल मिलाकर आधा घंटे के आस-पास तेजस्वी यादव अस्पताल के कई वार्डो में घूमे और पुनः पटना के लिए निकल गए।