AMIT LEKH

Post: स्कूल से अपहृत छः वर्षीय बच्चे को बेतिया पुलिस ने यूपी से छः घंटे में किया बरामद

स्कूल से अपहृत छः वर्षीय बच्चे को बेतिया पुलिस ने यूपी से छः घंटे में किया बरामद

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा : 

तत्काल वरीय पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया द्वारा वरिष्ठ रेल पदाधिकारियों तथा गोरखपुर रेल GRP और वरीय पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से मदद मांगी गई और सूचना साझा की गई

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बेतिया पुलिस ने मात्र 6 घंटे के अंदर अपहृत स्कूली बच्चे को बरामद कर एक बहुत बड़ी सफलता पाई है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 15 सितंबर 25 की दोपहर 12:40 में लौरिया थाना के निवासी अनुप कुमार श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय गए अपने 6 वर्षीय पुत्र आर्यन के अपहरण की सूचना दी गई।

फोटो : मोहन सिंह

स्कूल  के शिक्षक को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्चे के बारे में पूछताछ किए जाने की बात भी बताई गई। तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया द्वारा तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेतिया सदर 1 के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया।

सर्वप्रथम शिक्षक को आए कॉल का विश्लेषण किया गया :

इसी बीच मानवीय इनपुट भी विकसित किया गया।विद्यालय के विद्यार्थी,अन्य शिक्षक एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ से स्पष्ट हुआ कि बच्चे को ले जाने वाला व्यक्ति पीला टी शर्ट पहना हुआ था जोकि विद्यालय के सामने से ही बच्चे को ले गया। अंततः तकनीकी और मानवीय इनपुट पूरी तरह मैच कर गया और अभियुक्त चिन्हित कर लिया गया।

छाया : अमिट लेख

तकनीकी इनपुट से इन दोनों नंबर का लाइव लोकेशन गोरखपुर के आसपास प्राप्त हुआ। अभियुक्त के जाने की दिशा और समय तथा लोकेशन से यह निष्कर्ष निकला कि संभवतः रामनगर स्टेशन से अवध एक्सप्रेस से अभियुक्त गोरखपुर गया है। तत्काल वरीय पुलिस अधीक्षक पश्चिम चंपारण बेतिया द्वारा वरिष्ठ रेल पदाधिकारियों तथा गोरखपुर रेल GRP और वरीय पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से मदद मांगी गई और सूचना साझा की गई।

छाया : अमिट लेख

अभियुक्त और बच्चे का फोटो भी भेजा गया। रेल GRP और गोरखपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद किया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अतः इस कांड का सफल उद्भेदन मात्र 6 घंटों के भीतर कर लिया गया। अग्रतर अनुसंधान जारी है। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि अभियुक्त का नाम गौण रखा गया है।

Comments are closed.

Recent Post