AMIT LEKH

Post: भारत नेपाल के सीमावर्ती थाना सहोदरा से एसएसबी ने किया 101 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

भारत नेपाल के सीमावर्ती थाना सहोदरा से एसएसबी ने किया 101 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

सहोदरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि SSB द्वारा सौंपे गए गांजा की जब्ती सूची तैयार कर ली गई है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को SSB 44वीं बटालियन भतुजला के जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है। जवानों ने पिलर संख्या 433 के समीप से 101 किलो गांजा बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान जवानों को देखते ही तस्कर बोरे छोड़कर फरार हो गए। बरामद गांजा को SSB ने सहोदरा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।जानकारी के मुताबिक SSB को गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा पार से मादक पदार्थों की बड़ी खेप भारत लाने की कोशिश की जा रही है। सूचना के आधार पर जवानों ने सीमा क्षेत्र में निगरानी तेज कर दी। इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर पड़ी और जवानों ने दबिश दी। खुद को घिरता देख तस्कर बोरे को छोड़कर भाग निकले। मौके पर जब्त गांजा का वजन 101 किलो पाया गया, जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है।

SSB द्वारा सौंपे गए गांजा की जब्ती सूची तैयार :

सहोदरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि SSB द्वारा सौंपे गए गांजा की जब्ती सूची तैयार कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और फरार तस्करों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही तस्करों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

Comments are closed.

Recent Post