AMIT LEKH

Post: गरीबी से मुक्ति की गारंटी : एकमा में जन सुराज का ‘परिवार लाभ कार्ड’ अभियान जोर पर

गरीबी से मुक्ति की गारंटी : एकमा में जन सुराज का ‘परिवार लाभ कार्ड’ अभियान जोर पर

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

जन सुराज पार्टी का बड़ा वादा, हर परिवार को 20 हजार रु. मासिक लाभ- एकमा में 14 हजार से अधिक कार्ड बने

जन सुराज पार्टी ने शुरू किया “परिवार लाभ कार्ड” अभियान, एकमा में 14 हजार से अधिक परिवार जुड़े

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। जन सुराज पार्टी द्वारा पूरे बिहार में चलाए जा रहे “परिवार लाभ कार्ड” अभियान को लेकर सारण के एकमा विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पार्टी के एकमा के भावी विधानसभा प्रत्याशी विकास कुमार सिंह ने इसके लिए क्षेत्र में 22 केंद्र खोले हैं, जिन्हें लोग “बिहार बदलाव केंद्र” के नाम से जान रहे हैं। श्री सिंह ने बताया कि एकमा में आज भी 1 लाख से अधिक परिवार गरीबी में जीवन बिता रहे हैं। यह महज एक कार्ड नहीं बल्कि गरीबी से निकलने की गारंटी है, जो जन सुराज पार्टी की ओर से दी जा रही है। इस योजना के तहत पार्टी ने वादा किया है कि हर जरूरतमंद परिवार को न्यूनतम 20 हजार रुपये प्रति माह का लाभ मिलेगा। इसमें रोजगार गारंटी के तहत रु. 12,000 मासिक, बुजुर्ग/विधवा/दिव्यांग पेंशन रु. 2,000 मासिक, खेती-बाड़ी के लिए मजदूर सुविधा रू. 2,500 मासिक, स्कूली शिक्षा लागत सहायता रु. 1,000 मासिक और महिलाओं को सहायक ऋण रु. 2,500 मासिक शामिल है। ग्रामीणों में इस कार्ड को रजिस्टर कराने की होड़ लगी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक एकमा विधानसभा क्षेत्र में 14 हजार से अधिक “परिवार लाभ कार्ड” बनाए जा चुके हैं।

Comments are closed.

Recent Post