AMIT LEKH

Post: वित्तरहित शिक्षकों की समस्याओं पर मुख्य सचिव से मिले शिक्षक नेता आनंद पुष्कर

वित्तरहित शिक्षकों की समस्याओं पर मुख्य सचिव से मिले शिक्षक नेता आनंद पुष्कर

छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :

आनंद पुष्कर ने मुख्य सचिव को बताया कि राज्यभर के अनुदानित शिक्षण संस्थानों को पिछले 8 से 10 वर्षों से नियमित अनुदान नहीं मिल पा रहा है

न्यूज़ डेस्क, छपरा/सारण

संवाददाता

–  अमिट लेख

छपरा, (सारण)। बिहार के अनुदानित डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज और उच्च विद्यालयों के शिक्षकों की लंबित समस्याओं को लेकर सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं शिक्षक नेता आनंद पुष्कर ने मंगलवार को पटना में बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की परेशानियों पर विस्तार से चर्चा की और एक ज्ञापन सौंपा। आनंद पुष्कर ने मुख्य सचिव को बताया कि राज्यभर के अनुदानित शिक्षण संस्थानों को पिछले 8 से 10 वर्षों से नियमित अनुदान नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा और उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अनुदान की राशि एकीकृत रूप से भेजे जाने से कई बार गड़बड़ी होती है और शिक्षक लंबे समय तक वेतन से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को अनुदानित शिक्षकों के लिए एकीकृत वेतनमान और वेतन स्लैब तय करना चाहिए, ताकि सभी शिक्षकों को समय पर और समान रूप से वेतन मिल सके। इस व्यवस्था के लागू होने से शिक्षकों की सबसे बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि अनुदानित कॉलेजों और विद्यालयों की परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार प्रयासरत है और जल्द ही इस पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। मुलाकात के बाद आनंद पुष्कर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आने वाले दिनों में अनुदानित शिक्षकों की लंबी चली आ रही समस्याओं का समाधान निकलेगा और राज्यभर के हजारों शिक्षकों को राहत मिलेगी।

Comments are closed.

Recent Post