AMIT LEKH

Post: विशेष अभियान के तहत 60 गिरफ्तार

विशेष अभियान के तहत 60 गिरफ्तार

विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 60 वांछित अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 60 वांछित अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिसमें एससीएसटी कांड में 03, पुलिस पर हमला में 02 एवं हत्या के प्रयास के कांड में 05 अपराधी शामिल है। पुलिस कप्तान ने बताया कि गिरफ्तारियो में से कुल 20 वारंट का निष्पादन किया गया। वही ऑपरेशन प्रहार के तहत गठित वज्र टीम ने मुख्य शीर्ष अपराध में शामिल 06 लोगो को भी गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई जिले के रक्सौल, छौड़ादानों, केसरिया व कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र में की गयी। इसके साथ ही मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं निवारण के लिए चलाए गये वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से दण्ड के रुप में 20,500 रुपये शमन राशि की वसूली की गयी।

Comments are closed.

Recent Post