



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
जाँच में पकड़ी गयी गड़बड़ी
अनियमित संचालन की शिकायत पर करायी गयी विधिवत जाँच
लोगों का स्वास्थ्य और जीवन सर्वोपरि, लापरवाही बर्दाश्त नहीं : जिला पदाधिकारी
स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला प्रशासन को मैनाटांड़ प्रखंड अंतर्गत अरबाज अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे सेंटर के खिलाफ अनियमित संचालन संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी। इस शिकायत को जिला प्रशासन द्वारा अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जांच दल में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा स्थानीय थानाध्यक्ष को शामिल किया गया। गठित जांच दल ने आज मैनाटांड़ प्रखंड के बसंतपुर रोड स्थित अरबाज अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे सेंटर का विधिवत निरीक्षण किया। जांच के दौरान कई प्रकार की गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं। इनमें आवश्यक अभिलेखों का अभाव, निर्धारित मानकों के विपरीत संचालन एवं लाइसेंस संबंधी त्रुटियाँ प्रमुख रहीं। अनियमितताओं को गंभीर मानते हुए उक्त अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे सेंटर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। साथ ही, पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तैयार कर अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि हमारे लिए लोगों का स्वास्थ्य और जीवन सर्वोपरि है। किसी भी चिकित्सा केंद्र का संचालन यदि मानकों के विपरीत किया जाता है तो यह सीधे-सीधे मरीजों की सुरक्षा से खिलवाड़ है। प्रशासन ऐसी लापरवाही को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता को गंभीरता से लिया जायेगा। मरीजों की सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए जो भी चिकित्सा केन्द्र नियम-कानूनों का पालन नहीं करेंगे, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।