



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
महापौर ने जताया कि मध्यम और कमजोर वर्ग की महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को स्वस्थ बनाना आज के दौर की बुनियादी जरूरत है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नगर के उत्तरवारी पोखरा के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान का शुभारम्भ किया गया।

देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आरंभ अभियान का उद्घाटन करने के बाद महापौर श्रीमति सिकारिया ने कहा कि महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण को मजबूत करने के उद्देश्य से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में चलेगा। देश की करोड़ो महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वस्थ बनाने का की यह योजना मध्यम और कमजोर वर्ग के लिए आज दौर में बुनियादी आवश्यकता है। इस आयोजन में जिले के सांसद प्रतिनिधि वैभव चौबे और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन की भी सहभागिता रही। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शहाबुद्दीन ने बताया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य संस्थान में होने वाले सभी महिलाओं का ईएनटी, नेत्र रोगी, रक्तचाप मधुमेह और दाँत की जांच, गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण सेवा,एनीमिया का स्तर, टीबी जांच, परिवार नियोजन, HPV टीकाकरण एवम स्वास्थ्य सेवाओं की पहुच आसान बनाने के लिए आभा आईडी कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवम मातृ एवम शिशु सुरक्षा कार्ड में नामांकन आज दिनांक 17 सितंबर (माननीय प्रधानमंत्री के जन्मदिन) से 02/10/2025 (राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस) तक ये सारी सुविधाएं आमजनों को सेवा दी जाएंगी। इस अभियान में जिले से डॉक्टर नवल किशोर, प्रताप सिंह कोश्यारी PSI India,डॉक्टर रवि पांडेय, डॉक्टर संजीव, BHM, समीर आलम BCM, अमित अयान परिवार नियोजन सलाहकार, सचिन कुमार WHO,मोहम्मद हबीबुल्लाह, कंचन कुमारी, पोखराज कुमार, संस्थान की आशा कार्यकर्ता एवम अन्य स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति रही।