



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
अपहरण, बलात्कार, दहेज हत्या, दहेज प्रताड़ना, साइबर अपराध, महिला प्रतारणा, घरेलू हिंसा, लड़कियों के साथ छेड़खानी आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 18 सितंबर 25 को नारी सुरक्षा संकल्प अभियान के तहत पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा मिलकर आदर्श प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मच्छरगांवा योगापट्टी एवं बाबा कमल दास उच्च विद्यालय नवलपुर जोगापट्टी में

महिलाओं एवं लड़कियों के विरुद्ध होने वाले अपराध जैसे अपहरण, बलात्कार, दहेज हत्या, दहेज प्रताड़ना, साइबर अपराध, महिला प्रतारणा, घरेलू हिंसा, लड़कियों के साथ छेड़खानी आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए उससे होने वाले कठिनाइयों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई एवं उसके बचाव एवं रोकथाम हेतु उपाय बताया गया समाज पर इसके होने वाले दुष्प्रभाव को भी समझाया गया इन सभी विषयों पर प्रासंगिक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी समझाया गया जिसको सभी लोग अभिभावक, लड़कियों, शिक्षकों, एवं शिक्षिकाओं द्वारा दिलचस्पपि के साथ सुना एवं समझा गया तथा भविष्य में इसके बचाव पर ध्यान देने तथा अपराध हो जाने पर थाना जाकर इसकी शिकायत करने का संकल्प लिया गया इस कार्य को वहां उपस्थित लोगों द्वारा काफी सराहना भी की गई।