AMIT LEKH

Post: विद्युत् प्रवाहित तार गिरा दस लोग हादसे के शिकार

विद्युत् प्रवाहित तार गिरा दस लोग हादसे के शिकार

बिजली का करंट लगने से 10 लोग जख्मी,सभी जख्मियों का लाया गया अस्पताल

लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप, अस्पताल में बिजली नहीं रहने के कारण अंधेरे की वजह और डॉक्टर के अनुपस्थित रहने से ईलाज में देरी का भी लगाया आरोप, एक जख्मी रेफर

✍️ जितेन्द्र कुमार, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख

सुपौल, (विशेष)। जिला के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मयूरवा से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बिजली प्रावाहित 11 हजार व 440 वाट के तार के घर और दरवाजे पर गिरने से एक ही परिवार के करीब 10 लोग जख्मी हो गए हैं। सभी जख्मियों को लोगों द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया है। जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. श्रवण कुमार ने एक जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने बताया कि मयूरवा वार्ड नम्बर 2 में आज संध्या हल्की बारिश में बज्रपात के झटके से बिजली प्रावाहित 11 हजार और 440 वाट तार स्थानीय निवासी देवनारायण यादव के घर और दरवाजे पर गिरने से घटना घटी है। सभी जख्मी एक ही परिवार के सदस्य हैं। पीड़ित गृह स्वामी देवनारायण यादव की बेटी की शादी कल होने वाली है। शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी इकट्ठे हुए थे। लोगो ने त्रिवेणीगंज बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही लोगो ने अस्पताल प्रबंधन पर त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में नियमित बिजली नहीं रहने और डॉक्टर के अनुपस्थित होने व ईलाज में करीब एक घंटे विलंब होने का भी आरोप लगाया है। ईलाज में देरी के कारण कुछ जख्मियों को परिजनों ने सरकारी अस्पताल से ईलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए हैं। परिजनों ने यह भी कहा कि करीब एक घंटा तक अस्पताल में बिजली नहीं था जिसके कारण अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अस्पताल में इलाज़रात पीड़ितों में स्थानीय निवासी सनोज यादव के 9 वर्षीय पल्लवी कुमारी, दिनेश यादव की 45 वर्षीय पत्नी रेणु देवी, स्वर्गीय जनार्दन यादव की 50 वर्षीय पत्नी केंदुला देवी, रमेश यादव की 10 वर्षीय पुत्री रौनक कुमारी, अमोद यादव की 8 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी, अरुण यादव की 35 वर्षीय पत्नी कंचन देवी, उमेश यादव की 9 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी, जयकुमार यादव की 45 वर्षीय पत्नी अमेरिका देवी और अशोक यादव की 35 वर्षीय पत्नी गीता देवी और एक अन्य शामिल है। सभी जख्मियों में से 5 जख्मी को अस्पताल लाया गया बांकि बचे अन्य जख्मियों का त्रिवेणीगंज बाजार के निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। वहीं अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.श्रवण कुमार ने बताया कि बिजली करंट लगने से 5 जख्मी यहाँ भर्ती हुए हैं। सभी का ईलाज चल रहा है एक जख्मी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। डॉ.श्रवण कुमार ने लोगों द्वारा अंधेरे और डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण ईलाज में देरी के आरोपों को खारिज कर दिया है।

Recent Post