AMIT LEKH

Post: पीसीसी रोड की निविदा जारी महापौर ने जताया बड़ी प्रतीक्षा का अंत

पीसीसी रोड की निविदा जारी महापौर ने जताया बड़ी प्रतीक्षा का अंत

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

कमलनाथ नगर से सुप्रिया सिनेमा हाइवे तक और केआर स्कूल से छोटी नहर तक पीसीसी रोड की निविदा जारी, मेरी बड़ी प्रतीक्षा का अंत : गरिमा

सुप्रिया सिनेमा कमलनाथ नगर व नाला पर 1.43 करोड़ और केआर – संत जेवियर प्लस टू स्कूल रोड 2.25 करोड़ की लागत से होंगे दोनों बहुप्रतीक्षित निर्माण

ई.टेंडरिंग सर्विस प्रोवाइडर पोर्टल पर रजिस्टर्ड निर्माण एजेंसियां अपलोड कर सकतीं हैं 26 सितंबर 2025 तक अपनी दावेदारी

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि कमलनाथ नगर से सुप्रिया सिनेमा हाइवे तक और केआर स्कूल से छोटी नगर तक पीसीसी रोड की निविदा अथक प्रयास के बाद बुडको के परियोजना निदेशक द्वारा जारी कर दी गईं हैं।

फोटो : मोहन सिंह

महापौर श्रीमति सिकारिया ने कहा हमारे नगर निगम क्षेत्र के लिए बेहद जरूरी दोनों सड़कों का पीसीसी बन जाने से कठिन प्रयास के फलित होने के साथ हमारी बड़ी लंबी प्रतीक्षा का सुखद अंत होगा। महापौर ने बताया कि संत तेरेसा रोड में खीरी पेड़ वाले स्थान से कमलनाथ नगर चौक होते सुप्रिया सिनेमा के समीप हाइवे 727 रोड तक पीसीसी सड़क और आरसीसी नाला निर्माण पर 1.43 करोड़ से अधिक की लागत आएगी। इसके साथ ही महापौर ने बताया कि इसके साथ ही केआर प्लस टू स्कूल से अम्बेडकर चौक होते संत जेवियर प्लस टू स्कूल रोड से सन सरैया के छोटी नहर के की कच्ची सड़क को 2.25 करोड़ की लागत से पीसीसी रोड में बदलने की निविदा मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना अंतर्गत जारी कर दी गई है। महापौर ने बताया कि इन दोनों बदहाल और जर्जर सड़कों के नव निर्माण वाली बहुप्रतीक्षित योजनाओं का निर्माण पूरा होने से हजारों परिवारों के साथ हजारों यात्री और विद्यार्थियों के लिए भी वर्षों की परेशानी का अंत हो जाएगा। महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि इसकी निविदा प्राप्त करने के लिए संवेदक का ई.टेंडरिंग सर्विस प्रोवाइडर पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। बुडको अर्थात बिहार शहरी आधारभूत संरचना निर्माण लिमिटेड के प्रबंध निदेशक द्वारा जारी निविदा को शर्तों का पालन करते हुए सक्षम निर्माण एजेंसियां 26 सितंबर 2025 तक अपनी दावेदारी अपलोड कर सकतीं हैं।

Comments are closed.

Recent Post