



सूत्रों के अनुसार बताया जाता है यह दुर्घटना लव कुश नामक बस से हुई है। बस चालक बस छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है
✍️ मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (विशेष)। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत लौकईलाज कराने जा रहे बाइक सवारों की बस से टक्कर तीन मरे मोड़ के समीप बस और बाइक भीषण टक्कर में बाइक सवार मां बेटे की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत। जिसकी पहचान योगापट्टी थाना के बलुआ प्रयगवा निवासी आरिफ मियां के पुत्र सरफुल्लाह और पत्नी हसीना खातून के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है यह दुर्घटना लव कुश नामक बस से हुई है। बस चालक बस छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है।इस मामले में लौकरियां थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के साथ ही शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा जा रहा है। पॉकेट से मिली पर्ची के आधार पर संबंधित थाना को इसकी सूचना दे दी गई है। बाइक पर 2 लोग सवार थे जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं।