AMIT LEKH

Post: जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बेतिया का युक्तधारा पोर्टल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बेतिया का युक्तधारा पोर्टल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने किया युक्तधारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पश्चिम चंपारण बेतिया, मनरेगा योजना अंतर्गत युक्तधाम पोर्टल के विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त बेतिया, सुमित कुमार (भा०प्र०से०) द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

फोटो : अमिट लेख

महात्मा गांधी मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में योजनाओं का चयन GIS के आधार पर “yuktdhara” पोर्टल के माध्यम से किया जाना है।उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि पंचायत स्तर पर मनरेगा योजनाओं का GIS based Planing एवं monitoring yuktidhara पोर्टल के माध्यम से किया जाना है, जो) वित्तिय वर्ष 2026-27 (1 अप्रैल, 2026) से प्रभावी होगा। जिस हेतु जिला अंतर्गत सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों, तकनीकी कर्मियों एवं पंचायत रोजगार सेवकों को युक्तधारा के उपयोग हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे कि कर्मियों द्वारा पंचायत स्तर पर मानक अनुरूप कार्य हो सके। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में निदेशक (रा०नि०का०) पुरषोत्तम त्रिवेदी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, जिला वित्तीय प्रबंधक मनरेगा, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता मनरेगा आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post