



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
बुजुर्गजनों को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर किया गया सम्मानित
सम्मान पाकर वरिष्ठ नागरिकों के चेहरे पर झलक रहा था खुशी और गर्व
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिले में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस बड़े ही हर्ष और सम्मान के साथ मनाया गया।

जिले के बगहा, गौनाहा प्रखंड सहित बेतिया प्रखंड अंतर्गत सहारा ओल्ड एज होम में आयोजित समारोहों में वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन किया गया और समाज तथा परिवार के प्रति उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया। सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्रीमती नगमा तबस्सुम ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित बुजुर्गजनों को शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि बुजुर्ग समाज की धरोहर हैं। उनके मार्गदर्शन और अनुभव से ही नई पीढ़ी सही दिशा पाती है। समारोहों में वक्ताओं ने सभी से आह्वान किया कि वे अपने परिवार और समाज के बुजुर्गों के प्रति आदर, सहयोग और संवेदनशीलता का भाव बनाए रखें। यह भी कहा गया कि बुजुर्गों के आशीर्वाद और जीवनानुभव समाज की अमूल्य पूंजी हैं, जिन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, महिलाएँ, युवा, जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए। बच्चों और युवाओं ने भी अपने बुजुर्गों को सम्मानित कर आत्मीयता और स्नेह का परिचय दिया। सम्मान पाकर वरिष्ठ नागरिकों के चेहरे पर खुशी और गर्व झलक रहा था। कई बुजुर्गों ने अपने जीवनानुभव साझा किए और युवाओं को संस्कार, अनुशासन और समाज सेवा की प्रेरणा दी।