



बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :
आपदा के समय सुरक्षा उपायों, प्राथमिक उपचार, सुरक्षित स्थानों पर जाने की प्रक्रिया और सामुदायिक सहयोग के महत्व की दी गयी जानकारी
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। आपदा की परिस्थितियों में दिव्यांगजनों की सुरक्षा और बचाव को ध्यान में रखते हुए आज बगहा में दिव्यांग आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्रीमती नगमा तबस्सुम ने बताया कि इस अवसर पर विशेषज्ञों ने उपस्थित दिव्यांगजनों को आपदा के समय सुरक्षा उपायों, प्राथमिक उपचार, सुरक्षित स्थानों पर जाने की प्रक्रिया और सामुदायिक सहयोग के महत्व की जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान बचाव एवं राहत कार्यों से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ भी साझा की गईं।कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आपदा के प्रति जागरूक करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में वे सुरक्षित रह सकें। इस प्रशिक्षण से दिव्यांगजन अपने साथ-साथ परिवार और समाज की सुरक्षा में भी सहयोग कर सकेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से होने चाहिए ताकि दिव्यांगजनों की सुरक्षा और भी मजबूत हो सके। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग, स्टेट सोसायटी फॉर अल्ट्रा पुअर एंड सोशल वेलफेयर सक्षम, अनुमंडल कार्यकम प्रबंधन इकाई सह बुनियाद केंद्र, बगहा के पदाधिकारी, कर्मी सहित दिव्यांगजन, अभिभावक उपस्थित थे।