AMIT LEKH

Post: पकड़ीदयाल के किराना व्यापारी की चिरैया में हत्या

पकड़ीदयाल के किराना व्यापारी की चिरैया में हत्या

पकड़ीदयाल बाजार में उस व्यवसायी का किराना दुकान है। वह शनिवार को ढ़ाका की तरफ बकाया वसूली के लिए निकला था

✍️ प्रतिनिधि रिपोर्ट :

– अमिट लेख
मोतिहारी,(पूर्वी चम्पारण)। पकड़ीदयाल में थोक किराना कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, चिरैया थाना क्षेत्र में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या के बाद शव बरामद हुआ है।

बताया जाता है कि, पकड़ीदयाल बाजार में उस व्यवसायी का किराना दुकान है। वह शनिवार को ढ़ाका की तरफ बकाया वसूली के लिए निकला था, जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा, तब दुकानदार के परिजनों ने ढ़ाका थाना पहुंचकर पुलिस को सारी बातें बताई,पुलिस ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी।

ग्रामीणों को दिखा अज्ञात शव :

उसी समय चिरैया थाना क्षेत्र के बेला-मीरपुर सड़क किनारे खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखा सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया।

घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहां पहुंचकर मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि जब ढ़ाका के कई दुकानदारों से पूछताछ की, तब जाकर मालूम हुआ कि वह बकाया रुपये लेकर पचपकड़ी की तरफ निकले थे। मृतक व्यवसायी की पहचान पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के थोक किराना व्यवसायी चंद्रभूषण प्रसाद के रुप में हुई है।
लूटपाट में हत्या की आशंका: ढ़ाका के दुकानदारों के अनुसार व्यवसायी चंद्रभूषण प्रसाद ढ़ाका और पचपकड़ी से वसूली करने के बाद चिरैया की ओर गया था। जहां से वसूली करके लौटते समय अपराधियों ने लूटपाट की, वहीं उनलोगों के विरोध करने में अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक चंद्रभूषण के कमर में बंधे बैग का चैन भी खुला हुआ है। उसमें से वसूली का रुपया भी गायब है।कहा जा रहा है कि चंद्रभूषण के पास लहना वसूली का लाखों रुपया मौजूद था। जबकि अपराधियों ने कितने रुपये लूटे इसकी कोई जानकारी नहीं है। चिरैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कल ढ़ाका गए थे।वहां से लौटते समय यह घटना हुआ।हालांकि इस पूरे घटना को पूरे अनुसंधान के तहत जांच की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post