



महराजगंज से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का किया निरीक्षण
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के थाना निचलौल क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे बहुआर खुर्द स्थित तेरह चार पुल पर आगामी दशहरा पर्व को देखते हुए दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता ने किया।

यह स्थल निचलौल, ठूठीबारी और कोठीभार क्षेत्र से आने वाली लगभग 120 से 130 प्रतिमाओं के विसर्जन का प्रमुख केंद्र माना जाता है।निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ थाना प्रभारी अखिलेश कुमार वर्मा भी मौजूद रहे।
थाना प्रभारी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में प्रतिमाएं यहां विसर्जित की जाएंगी। विसर्जन से पहले ग्राम प्रधान श्यामसुंदर गुप्ता के नेतृत्व में साफ-सफाई और बैरिकेटिंग का कार्य कराया गया।

प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं। स्थल पर रोशनी की व्यवस्था की गई है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

इस अवसर पर लेखपाल मनीष पटेल, बहुआर चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह, प्रखर कुशवाहा, ग्राम प्रधान श्यामसुंदर गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।