AMIT LEKH

Post: पुजारी की आस्था के विपरीत टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

पुजारी की आस्था के विपरीत टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

पुजारी को आरती की थाल लेकर लौटने के दौरान दुसरे समुदाय के एक लड़के द्वारा धार्मिक आस्था के विपरीत टिप्पणी की गई थी

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 27 सितंबर 25 को बेतिया के बैरिया थाना अंतर्गत भितहा गांव में संध्या 7:30 बजे पूजा पंडाल के पुजारी को आरती की थाल लेकर लौटने के दौरान दुसरे समुदाय के एक लड़के द्वारा धार्मिक आस्था के विपरीत टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद आज सुबह पूजा समिति के सदस्यों द्वारा उस लड़के को पकड़ कर बैरिया थाना को सुपुर्द किया गया।इस घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2, पुलिस निरीक्षक योगापटी अंचल, थानाध्यक्ष बैरिया द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर इस मामले की जांच पड़ताल की गई। इस मामले में बैरिया थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की कारवाई की जा रही है। तथा एहतियात के तौर पूजा पंडाल के पास पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों, ग्रामीणों तथा दूसरे समुदाय के सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक की गई तथा दोनों पक्षों से शांती व्यवस्था बनाए रखने एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा सम्पन्न करने की अपील की गई।

Leave a Reply

Recent Post