AMIT LEKH

Post: पत्रकार ने की दहेज़ मुक्त शादी, दिया नया सन्देश

पत्रकार ने की दहेज़ मुक्त शादी, दिया नया सन्देश

पुर्वी चंपारण जिला के पताही प्रखंड अंतर्गत पदुमकेर गांव निवासी राजा कुमार साह ने दहेज मुक्त विवाह किया है

✍️ रामबालक राम, जिला ब्यूरो :

– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष)। पताही, में सीएम का सपना साकार हुआ है। सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी जे बाद समाज के सबसे बड़े कलंक दहेज को बंद करने का लोगो से अपील किया था। पूरे बिहार के सड़कों पर कतार लग गई इसके समर्थन में। खुलकर कोई अब दहेज लेता नही, लेकिन दहेज मुक्त विवाह का भी कोई दावा नही करता। लेकिन पुर्वी चंपारण जिला के पताही प्रखंड अंतर्गत पदुमकेर गांव निवासी राजा कुमार साह ने दहेज मुक्त विवाह किया है। राजा की शादी पताही प्रखंड अंतर्गत गुजरौल गांव निवासी छठु साह कि पुत्री सीमा कुमारी के साथ हुई। युवा पत्रकार राजा कुमार साह ने कहा कि हमने सभी को बता दिया कि हम दहेज मुक्त शादी कर रहे है। दहेज एक कलंक है इससे बहिष्कार करना चाहिए। राजा कुमार साह के शादी में आशीर्वाद देने के लिए कई लोग पहुंचे थे।

Recent Post