पकड़ीदयाल मुख्य मार्ग पर अहले सुबह ढाका से आ रही ट्रक ने सड़क किनारे बिजली के पोल में टक्कर मार दी।जिससे पोल सहित ट्रांसफार्मर मेन सड़क पर जा गिरा
✍️ पप्पू पंडित, संवाददाता :
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (पूर्वी चम्पारण)। थाना क्षेत्र के बड़कागांव के समीप पकड़ीदयाल मुख्य मार्ग पर अहले सुबह ढाका से आ रही ट्रक ने सड़क किनारे बिजली के पोल में टक्कर मार दी।जिससे पोल सहित ट्रांसफार्मर मेन सड़क पर जा गिरा। जिससे घंटों सड़क जाम रहा। लगभग 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। पुलिस और बिजली विभाग के कर्मी पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद बीच सड़क पर गिरे हुए बिजली का पोल व ट्रांसफार्मर को हटाया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने लायी।