



महराजगंज जनपद से हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
पंडाल के बाहर खिलौने और खाने-पीने एवं पूजा सामग्री के सामानों के दुकान लगाए गए हैं
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। शारदीय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी और नवमी तिथि पर घरों से लेकर पंडालो तक देवी के भक्तों एवं श्रद्धालुओं का भारी भीड़ देखने को मिला।
वहीँ पंडित अंबरीश तिवारी एवं राजू तिवारी ने बताया कि नवमी तिथि को मां सिद्धिदात्री के स्वरूप की आराधना की गई। निचलौल थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया, बैठवलिया, झूलनीपुर, बहुआर बाजार में दुर्गा पूजा पंडल के बाहर व अंदर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिला।
यहां पर महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को अपने आने के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गई है। देवी गीतों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। पंडाल के बाहर खिलौने और खाने-पीने एवं पूजा सामग्री के सामानों के दुकान लगाए गए हैं।
साथ ही पंडाल पर पुलिस की ड्यूटी भी लगाई गई है। दुर्गा समिति के सदस्य श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर रहे हैं।