AMIT LEKH

Post: विद्यालय प्रबंधन समिति और ग्राम बाल कल्याण एवं सरक्षण समिति की क्षमतावर्धन कार्यक्रम हुआ आयोजित

विद्यालय प्रबंधन समिति और ग्राम बाल कल्याण एवं सरक्षण समिति की क्षमतावर्धन कार्यक्रम हुआ आयोजित

महराजगंज से हमरे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :

पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के सिस्टर जगरानी, शालिनी, मेनका आदि उपस्थित रहें

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख
महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा निचलौल द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत दिन सोमवार को प्राथमिक विद्यालय बहुआर कला में विद्यालय प्रबंधन समिति और झूलनीपुर के टोला सेमरहना में ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का क्षमता वर्धन कार्यक्रम किया गया।

फोटो : जिला ब्यूरो

विद्यालय प्रबंधन समिति में मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान, समिति के पदाधिकारियों/सदस्यों की जिम्मेदारी, बाल श्रम एवं बाल विवाह मुक्त ग्राम करने, बच्चों की नियमित उपस्थिति, गुड पैरेटिग,वास पर चर्चा किया तो ग्राम बाल कल्याण एवं सरक्षण समिति की बैठक में मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान समिति के पदाधिकारियों/सदस्यों के जिम्मेदारी, बाल श्रम एवं बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत, स्पॉन्सरशिप, बाल सेवा, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, मातृत्व वंदना, श्रमिक पजीकरण योजना, बच्चों के लिए खेलकूद, गुड पैरेटिग, हेल्पलाइन नंबर के दीवाल लेखन पर चर्चा हुई।

छाया : अमिट लेख

एसएमसी में प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार सिंह, सहायक अध्यापक अशरफी, बबीता देवी, आंगनबाड़ी अनीता देवी, सदस्य राम आधार, शनिचरा और ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक में आंगनबाड़ी रेनू भारती, पंचायत सहायक हिरदेश, प्रधानाचार्य दिलीप कुमार, बाल प्रतिनिधि सुहाना, सुन्दर और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के सिस्टर जगरानी, शालिनी, मेनका उपस्थित रहें।

Comments are closed.

Recent Post