AMIT LEKH

Post: सांसद की कार से युवक को कई किलोमीटर तक घसीटा

सांसद की कार से युवक को कई किलोमीटर तक घसीटा

ये गाड़ी बिहार के नवादा से रालोजपा सांसद चंदन सिंह की है

गनीमत रही की, जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय सांसद गाड़ी में मौजूद नहीं थे। वो पटना में अपने आवास पर हैं

सांसद चन्दन सिंह इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कहे कि, कानून में जो उचित है उसके हिसाब से कार्रवाई हो

✍️ राजकुमार वर्मा/अमित कुमार, संकलन : दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख

नई दिल्ली/पटना/मोतिहारी। बिहार के नवादा सांसद चंदन सिंह की मुश्किलें बढ़ने लगी है। दरअसल, नवादा सांसद की गाड़ी के ड्राइवर ने दिल्ली में जमकर बवाल मचाया। इसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक सांसद की कार की बोनेट पर लटका हुआ है और रालोजपा नेता का ड्राइवर करीब दो से तीन किलोमीटर तक उसे इसी तरह से लेकर गाड़ी दौड़ाता रहा। यह पूरा मामला रविवार देर रात की है। इस वायरल वीडियो में जो गाड़ी दिख रहा है उसका नंबर BR 25 PA 2935 है। इस कार में वीआईपी और सांसद का स्टीकर लगा है। ये गाड़ी बिहार के नवादा से रालोजपा सांसद चंदन सिंह की है। गनीमत रही की, जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय सांसद गाड़ी में मौजूद नहीं थे। वो पटना में अपने आवास पर हैं। सांसद चन्दन सिंह इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कहे कि, कानून में जो उचित है उसके हिसाब से कार्रवाई हो। वहीं, इस पुरे मामले में बोनेट पर लटका युवक ने कहा कि, मैं एक कार बुकिंग एप का ड्राइवर हूं। मैं अपने पैसेंजर को छोड़कर जैसे ही आश्रम रोड के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार हिट किया। फिर मैंने इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन ये नहीं रुके। जिसके बाद मैं इनकी कार की बोनट के ऊपर लटक गया, लेकिन फिर भी इन्होंने नहीं गाड़ी नहीं रोकी। और मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता ले गये। रास्ते में मैंने एक पीसीआर वैन देखी और उन्होंने हमारा पीछा किया तब जाकर ये कार रोकी गई। कार में बैठा शख्स नशे में था। इस मामले में दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाने में लापरवाही से तेज वाहन चलाने और जान जोखिम में डालने से संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है। ड्राइवर का नाम राम अचल कुमार है। उसने बताया कि, मेरी कोई गलती नहीं थी। मैं गाड़ी चला रहा था तभी यह शख्स जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर चढ़ गया। मैंने इसे नीचे उतरने को कहा लेकिन इसने नहीं सुना। मैंने फिर अपनी कार रोका और उनसे कहा कि आप ये क्या कर रहे हो?

Recent Post