AMIT LEKH

Post: मतदान कर्मियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ

मतदान कर्मियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया विधिवत शुभारंभ

पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदान हमारी प्राथमिकता : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

प्रत्येक कर्मी निभाए लोकतंत्र के प्रहरी की भूमिका

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत पश्चिम चम्पारण जिले में मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्य का आज शुभारंभ हुआ।

फोटो : मोहन सिंह

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, धर्मेन्द्र कुमार द्वारा विधिवत दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक जिले के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में संत जोसेफ हायर सेकेन्ड्री स्कूल, रामेश्वर सिंह यादव कॉलेज, विपिन उच्च विद्यालय तथा राज इंटर कॉलेज, बेतिया में प्रतिदिन 6092 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रिजाइडिंग ऑफिसर (PO) एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों (P-1) को हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग के तहत 100-100 मत डालवाकर ईवीएम और वीवीपैट के प्रयोग की पूरी तकनीकी एवं व्यवहारिक जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षकों द्वारा मतदान की पूरी प्रक्रिया का डेमो देते हुए मतदान केंद्र पर होने वाले प्रत्येक चरण की विस्तृत जानकारी कराई जा रही है।नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग ने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण के उपरांत सभी मतदान कर्मियों की परीक्षा ली जाएगी, जिसमें असफल पाए जाने वाले कर्मियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, धर्मेन्द्र कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि चुनाव कार्य में तैनात प्रत्येक कर्मी लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में कार्य करता है। इसलिए उनका पूर्ण रूप से प्रशिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी प्रक्रियाओं, दिशानिर्देशों एवं तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्रत्येक मतदान कर्मी को व्यवहारिक रूप से होनी चाहिए ताकि मतदान दिवस पर किसी भी परिस्थिति में वे आत्मविश्वासपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण सिर्फ औपचारिकता नहीं है बल्कि यह विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े आयोजन की तैयारी का एक अहम हिस्सा है। ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन से लेकर मतदान केंद्र की स्थापना, मतदाताओं की पहचान, मॉक पोल, फाइनल पोल, सीलिंग प्रक्रिया और पोलिंग के बाद की रिपोर्टिंग तक हर चरण का अभ्यास कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि पश्चिम चम्पारण जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निर्बाध और त्रुटिरहित ढंग से सम्पन्न हो। इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। प्रशिक्षकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे कर्मियों को व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से प्रशिक्षण दें ताकि कोई भी बिंदु अस्पष्ट न रहे। उन्होंने सभी कर्मियों से अपील की कि वे प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, समय पर उपस्थित रहें और जो भी तकनीकी शंकाएँ हों, उन्हें तुरंत प्रशिक्षकों से पूछें। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र का उत्सव है और इसमें प्रत्येक मतदान कर्मी की ईमानदारी, दक्षता और सजगता ही इसकी सफलता की कुंजी है। इस अवसर पर वरीय प्रभारी पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग, कुमार रविन्द्र, नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग, रविन्द्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post